chandauli news : सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढ़ीं गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिलदेव तिवारी की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल बंद होने के बावजूद अक्सर 2-3 दिनों पर प्रधानाचार्य स्कूल में पौधों को पानी देने के लिए आते रहते थे। इसी क्रम में आज प्रधानाचार्य स्कूल आए थे जिस दौरान वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे । घटना के बाद आनन – फानन में ग्रामीण प्रधानाध्यापक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हृदयगति रुकने से मौत का अंदेशा !
प्राथमिक विद्यालय मैढ़ीं के प्रधानाचार्य कपिलदेव तिवारी की मौत की वजह हृदयगति रुकने का अंदेशा भी जताया जा रहा है हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं घटना के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों मे शोक की लहर दौड़ गई, वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने प्रधानाचार्य कपिलदेव तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कपिलदेव तिवारी सर का जाना प्राथमिक शिक्षक संघ के लिए बड़ी क्षति है।