https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, November 22, 2024
HomeChandauli NewsSC - ST एक्ट के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शनकारी, जमकर हंगामा

SC – ST एक्ट के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शनकारी, जमकर हंगामा

सदर : SC – ST एक्ट के खिलाफ आज चंदौली में सड़क पर उतर कर सवर्ण प्रदर्शनकारियों ने जम कर हंगामा किया. सवर्ण समाज के हजारों युवकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान NH 2 हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिस से NH 2 के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.  सवर्ण युवाओं ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेबस नजर आया. सवर्ण युवाओं ने sc- एक्ट कानून को काला कानून करार दिया तथा सरकार से शीघ्र ही इस कानून को वापस लेने की मांग की. सवर्ण युवाओं ने सरकार से जातिगत आरक्षण भी समाप्त करने की मांग की.

sc – st एक्ट वापस नहीं लिया तो 2019 में सबक सिखायेंगे

सवर्ण युवाओं ने एक सूर में कहा कि यदि मौजूदा सरकार SC – ST एक्ट अगर शीघ्र ही वापस नहीं लेगी तो सवर्ण समाज आगामी लोकसभा चुनाव में तख्ता पलट कर देगा. sc – st एक्ट जैसे काले कानून से देश की अधिकांश आबादी का उत्पीड़न किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान सवर्ण युवाओं द्वारा भाजपा कार्यालय पर भी पथराव की खबर आई. सवर्ण समाज के युवाओं ने कहा कि जो सवर्ण समाज भाजपा के साथ हमेशा से खड़ा है उसी समाज पर भाजपा सरकार जुल्म कर रही है. युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. समाचार लिखे जाने तक युवाओं का प्रदर्शन जारी था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News