धानापुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 31 अगस्त को धानापुर ब्लाक को ओडीएफ घोषित किया गया है. तभी से धानापुर ब्लाक के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. इसी क्रम में बुधवार को समाजसेवी अंजनी सिंह के नेतृत्व में धानापुर ब्लाक के कई गांवों के दर्जनों ग्रामीण, लोटा व बोतल लेकर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुरे ब्लाक को सिर्फ कागज पर ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, जबकि ब्लाक के लगभग सभी ग्रामों के कम से कम 2 – 4 गरीबों के घर शौचालय नहीं है.
धानापुर ब्लाक का ओडीएफ निरस्त करने की मांग
ब्लाक पर उपस्थित अधिकारीयों से ग्रामीणों ने पूछा कि उनका शौचालय कहा है ? इतनी भारी संख्या में ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन करता देख अधिकारीयों के हाथ पांव फूल गये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पात्रों को शौचालय नहीं मिल पाया है, शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और हम इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने ब्लाक का ओडीएफ निरस्त करने की मांग भी की.
विरोध प्रदर्शन के अंत में समाजसेवी अंजनी सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन बीडीओ सुशील मिश्रा को सौंपा. प्रदर्शन करने वालों में खड़ान , सिंहावल, कांधरपुर , कवई पहाड़पुर, भदहूँ सहित कई गांवों के ग्रामीण शामिल रहे, जिनमे नीरज पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, शशि सिंह, चिंटू , विनीत खरवार, गुड्डू, मीरा, अनीता आदि पुरुष महिलाएं शामिल रहे.
[…] सदर : ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति) के मामले में जारी एक ताजा रैंकिंग के अनुसार, चंदौली जिले को ओडीएफ के मामले में प्रदेश में 35वीं रैंक हासिल हुई है. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि अभी 2 माह पूर्व जारी ओडीएफ रैंकिंग में चंदौली जनपद की रैंकिंग 70वें स्थान पर थी. जनपद की रैंकिंग में यह उछाल पिछले कुछ समय में , शौचालय निर्माण में आई तेजी के कारण हुआ है. इस रैंकिंग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में शौचालय निर्माण की फोटो अपलोडिंग का कार्य 89.10 फीसदी पूरा किया जा चूका है.यह भी पढ़ें : धानापुर ब्लाक को ओडीएफ घोषित करने के व… […]