चंदौली : 5 अगस्त को जिले में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों – शोरों से चल रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह चंदौली दौरा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरे पर सीएम योगी चंदौली जनपद को कई सौगात दे सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर चले जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे पर चंदौली जनपद को कई नयी सौगात दे सकते हैं. चकिया विधायक शारदा प्रसाद की जनपद में कृषि विश्वविद्यालय बनवाने की पहल इनमे से एक महत्त्वपूर्ण सौगात हो सकती हैं!
नौगढ़ में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय..?
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने डीएम व सीडीओ को पत्र लिखकर नौगढ़ के भैसोंड़ा फार्म पर कृषि विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. विधायक के पत्र पर हरकत में आये डीएम ने अर्थ एवम संख्या अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. विधायक के पहल से जिला प्रशासन फ़ौरन प्रस्ताव बनाने में जूट गया. इससे माना जा रहा है कि जनपद में कृषि विवि की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ अपने इस दौरे पर कर सकते हैं.
वहीँ कृषि विवि पर चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ नौगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए आश्वासन दिए हैं एवम उन्ही के निर्देश पर नौगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय एवम बीज शोध संस्थान बनाने का प्रस्ताव डीएम को तैयार करने के निर्देश दिए गए. नौगढ़ के भैसोंड़ा फार्म की सैकड़ों एकड़ खाली जमीन पर कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण होने से किसानों को काफी सहूलियत होगी.