चंदौली : ऑनलाइन प्रशिक्षण में बेहतर प्रयास व बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवंदन एडुलीडर्स सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली जनपद से शिक्षिका निशा सिंह व शिक्षक हिमांशु पाण्डेय को गुरुवंदन एडुलीडर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। निशा सिंह, नियमताबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चांदीतारा की अध्यापिका हैं तथा हिमांशु पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम के प्रधानाध्यापक हैं।
निशा सिंह व हिमांशु पाण्डेय की इस उपलब्धि के लिए मिला सम्मान
चंदौली जनपद के प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम के प्रधानाध्यापक हिमांशु पाण्डेय के देख – रेख में प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम, जनपद का मॉडल स्कूल है। विद्यालय की एक वेबसाईट http://pssakaldiha.in भी हिमांशु पाण्डेय ने बनवा रखी है तथा वेबसाईट में स्कूल की गतिविधियों को अपडेट करते रहते हैं । इसके अलावा प्रधानाध्यापक हिमांशु पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अमूल्य योगदान दिया है।
वहीं जनपद की व्हाट्सप्प ग्रुप ऐड्मिन निशा सिंह ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में अपना अच्छा योगदान दिया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। शिक्षकों को सम्मान मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह , सुरेश सिंह सहित कई शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए इन्हे बधाई दिया।