Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli NewsChakia Newsराज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राजेश पटेल, आइए तस्वीरों में देखें...

राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राजेश पटेल, आइए तस्वीरों में देखें इनके अद्वितीय कार्य

चंदौली : राज्य अध्यापक पुरस्कार – 2019 के प्रदान किए जाने की घोषणा बुधवार को की गई। इस बार प्रदेश के 73 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। विदित हो कि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदेश के प्रत्येक जनपद के एक सबसे योग्य शिक्षक को दिया जाता है लेकिन हाथरस व कौशांबी में इस मानक पर किसी भी शिक्षक के खरे ना उतर पाने से इन दोनों जनपदों के किसी भी शिक्षक को यह पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। वहीं हम सभी के अपने जनपद चंदौली से शिक्षक राजेश पटेल को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है।

प्राइमरी स्कूल चकिया प्रथम के प्रधानाध्यापक हैं राजेश पटेल

प्राइमेरी स्कूल चकिया प्रथम का प्रवेश द्वार

राज्य अध्यापक पुरस्कार – 2019 के लिए चुने जाने वाले चंदौली जनपद के एकमात्र शिक्षक राजेश पटेल, जनपद के सबसे स्वच्छ व सुंदर प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के प्रधानाध्यापक हैं। इन्होंने अपने विद्यालय को इतना सजाया संवारा है कि अच्छे – अच्छे कान्वेन्ट स्कूल को यह सरकारी विद्यालय कई मामलों में पीछे छोड़ देता है। प्रधानाध्यापक राजेश पटेल के नेतृत्व में इस प्राथमिक विद्यालय ने एक बार नहीं बल्कि कई बार अपना नाम जनपद में ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम का परिसर

हर क्षेत्र मे अव्वल है चकिया का यह विद्यालय

चाहे स्कूल परिसर की स्वच्छता , सुंदरता या हरियाली की बात हो या फिर स्कूल के छात्रों के बौद्धिक विकास या फिर खेल कूद या सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शन हो, इस विद्यालय के छात्र – छात्रा , प्रधानाध्यापक राजेश पटेल के मार्ग दर्शन में हमेशा जनपद में एक अलग मुकाम हासिल करते हैं।

विद्यालय के अनुशासित छात्र प्रार्थना करते हुए
अपनी कला का प्रदर्शन करते छात्र

पूर्व में भी पा चूके हैं राज्य अध्यापक पुरस्कार

विद्यालय के विकास व छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रधानाध्यापक को प्रथम बार ही नहीं बल्कि पूर्व में भी यह पुरस्कार उन्हे मिल चुका है। राजेश पटेल विद्यालय के छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही साथ , विद्यालय के मरम्मत, रंगाई – पुताई व हरियाली का विशेष ख्याल रखते हैं।

कंप्युटर शिक्षा सहित स्काउट गाइड की भी सुविधा

जनपद के इस सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को किसी कान्वेन्ट स्कूल की तर्ज पर शैक्षणिक कार्य कराया जाता है। यहाँ पर छात्र – छात्राओं को कंप्युटर शिक्षा सहित स्काउट गाइड करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। इसी का परिणाम रहता है की इस विद्यालय में बच्चों की संख्या भी सर्वाधिक रहती है।

कंप्युटर शिक्षा ग्रहण करते बच्चे

चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News