नियामताबाद:समाज कल्याण करने में सरकारों से भी दो कदम आगे रहने वाली समाज सेवी संस्थाओं के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को को रामनगर औद्योगिक संस्थान द्वारा सम्मानित किया। कोरोना काल में सरकार के बेरुखी रवैये को देखते हुए सामाजिक दुखदर्द को समझने वाला अगर कोई रहा तो इसका श्रेय सिर्फ समाजसेवी संस्थाओं को जाता है। समाजसेवी संस्थाओं ने कोरोना काल में सामाजिक कार्यों के प्रति जी जान झोंक दिया था । इन्ही सामाजिक कार्यों में एक उदाहरण स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट को भी जाता है। ईस संस्था ने कोरोना काल घर घर जाकर राहत सामग्री पहुचाने का नेक कार्य किया।जिसमें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य व सहयोगी राजन कुमार गुप्ता , अंजनी कुमार चौबे , बृजेश कुमार , रवि कुमार जाएसवाल , और मनोज कुमार उपाध्याय थे जिन्होंने ग्रामीण अंचलों एवं क्वॉरन्टीन सेंटरों में जाकर लोगों को राहत पैकेट व अन्य सामग्री बाटने का कार्य किया।
महिला कल्याण मे भी पीछे नहीं रही संस्था
चूंकि कोरोना काल में सख्त लॉक डाउन होने के कारण महिलाये अपने जरूरत का सामान बाजार से नहीं मांगा पाती थीं।अतः संस्था ने इस दौरान महिलाओं एवं बच्चियों के लिए सनेटरी पैड आदि भी बाटने का कार्य किया। वहीं नियमताबाद समाज सेवी संस्था सदैव गरीबों एवं असहाय लोगों के मदद हेतु तत्पर भी रहती हैं।
अध्यक्ष देव भट्टाचार्य द्वारा किया गया सम्मानित
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य,जय प्रकाश पांडेय , कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर जाएसवाल ,महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संवाददाता: दिलीप कुमार मौर्य