सदर : चंदौली जनपद के चार गाँवों के प्रधानी के हुए उपचुनाव का परिणाम बुधवार को जारी हुए. जिन गाँवों में प्रधानी का उपचुनाव हुआ उसमे शहाबगंज ब्लाक का सुल्तानपुर गाँव, नियमताबाद ब्लाक का हिंद्वारी गाँव, बरहनी ब्लाक का पिपरी गाँव व सकलडीहा ब्लाक का शिवपुर गाँव शामिल है. इसके अलावा सकलडीहा ब्लाक के बरंगा गाँव में बीडीसी पद पर भी उपचुनाव हुआ था. इन सभी की मतगणना बुधवार को सम्बंधित ब्लाक पर संपन्न कर परिणाम घोषित किये गये.
ये हैं इन चार गाँवों के नए प्रधान
शहाबगंज ब्लाक के सुल्तानपुर गाँव में हुए उपचुनाव में राजकुमार केशरी 585 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व प्रधान स्व सन्तु चौहान के पुत्र मनीष चौहान को 183 मतों से पराजित किया. नियमताबाद ब्लाक के हिंद्वारी गाँव में हुए उपचुनाव में महेंद्र कुमार ने 437 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 80 मतों से पराजित किया. बरहनी ब्लाक के पिपरी गाँव में हुए उपचुनाव में 992 मत पाकर पूर्व प्रधान स्व. सुमन राय की जेठानी सविता राय विजेता घोषित हुई जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ममता को 550 मतों से संतोष करना पड़ा.
सकलडीहा ब्लाक के शिवपुर गाँव में प्रधानी के उपचुनाव में पूर्व प्रधान स्व. अशोक यादव की पत्नी नगीना देवी ने 500 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामकवल यादव को 217 मतों से पराजित किया. इसके अलावा सकलडीहा ब्लाक के बरंगा गाँव में हुए बीडीसी के उपचुनाव में शोभनाथ ने 402 मत पाकर विजय हासिल की जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश को 369 मतों से संतोष करना पड़ा.