सदर : योगी सरकार द्वारा बुधवार देर शाम को सूबे के सभी 75 जिलों के लिए प्रभारी मंत्री की सूची जारी कर दी गयी. जिसके अनुसार, राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, चंदौली जिले के नए प्रभारी मंत्री होंगे. चंदौली जनपद के अलावा वाराणसी मंडल के अन्य जिलों में वाराणसी जनपद का प्रभारी मत्री आशुतोष टंडन को , जौनपुर जनपद का प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी को व गाजीपुर जनपद का प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला को बनाया गया है.
जानिये कौन हैं रमाशंकर सिंह पटेल ?
योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उर्जा राज्य मंत्री बनाए गये रमाशंकर सिंह पटेल मूल रूप से मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं. श्री पटेल मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ विकास खंड के गोल्हनपुर गाँव के रहने वाले हैं. श्री पटेल की राजनैतिक जीवन की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर हुई. वह पहली बार जी डी बिनानी पी जी कॉलेज से छात्र संघ उपाध्यक्ष चुने गये. तत्पश्चात वर्ष 1995 में अपने गाँव से पहली बार प्रधान चुने गये. इसके बाद 2000 से 2010 तक इनकी पत्नी ग्राम प्रधान रहीं. इस दौरान इनके गाँव को आदर्श गाँव चयनित किया गया तथा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया.
वर्ष 2005 से वर्ष 2010 तक श्री पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद श्री पटेल भारतीय जनता पार्टी के संगठन में , जिला स्तर पर विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे. वर्ष 2017 में पहली बार भाजपा के टिकट पर मडिहान विधानसभा से विधायक चुने गए. इस चुनाव में इन्होने कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को हराया था. इसके बाद पिछले दिनों योगी सरकार द्वारा किये गए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान श्री पटेल को राज्य मंत्री (उर्जा) बनाया गया .