नौगढ़ : नौगढ़ ब्लॉक के बसौली ग्राम प्रधान पप्पू गोंड को पुलिस ने 48 दिन बाद वाराणसी के एक आश्रम से बरामद किया। विदित हो कि बसौली ग्राम प्रधान 10 जुलाई को चेन्नई के लिए निकले थे लेकिन वह चेन्नई न पहुंचे और गायब हो गए यह जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव ने गुमशुदगी की रिपोर्ट चकरघट्टा थाने में दर्ज कराई थी जिसके उपरांत पुलिस ने सोमवार को गायब प्रधान को सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम से बरामद किया ।
पूर्व प्रधान के यहाँ काम करते थे प्रधान पप्पू, अनूसचित सीट आने पर पूर्व प्रधान ने लड़वाया चुनाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसौली गांव के वर्तमान प्रधान पप्पू गोंड, पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव के यहाँ पिछले लगभग 12 वर्षों से कार्य करते थे। पिछले चुनाव में जब आरक्षित अनुसूचित सीट आई तो उस समय जयप्रकाश यादव ने पप्पू गोंड को चुनाव लड़वा दिया, चुनाव उपरांत, पप्पू चुनाव जीतकर प्रधान बन गया। पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव ने बताया कि पप्पू के दीदी जीजा चेन्नई मे रहते हैं और 10 जुलाई की वह यही कहकर घर से निकले थे और अब से गायब चल रहे थे।
वहीं अपना घर आश्रम संचालक डॉ निरंजन सहाय ने बताया कि उन्हें 17 जुलाई को पुलिस से सूचना मिली की लहरतारा के पास एक असहाय व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही, जिसकी सूचना पर वह पप्पू को अपने यहाँ ले आए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रधान पप्पू 10 से 17 जुलाई के बीच कहाँ रहे। वहीं चकरघट्टा थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि आश्रम से बरामद करने के बाद पुलिस पप्पू को पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव को सौंप दी है और अभी प्रधान से पूछ -ताछ की जाएगी। पुलिस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है ।