चंदौली : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक जनवरी 2017 से संचालित है। जिसके तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को शासन की तरफ से अच्छे खान – पान व पोषण के लिए पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह धनराशि 3 किश्तों में प्रदान की जाती है। पहली किश्त गर्भाधान के 150 दिन के अंदर सरकारी अस्पताल में पंजीकरण कराने पर 1000 रुपये के रूप में मिलती है। इसके बाद प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये मिलते हैं।
मातृ वंदना योजना के इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
दूसरी किश्त मिलने के बाद, बच्चे के जन्म का पंजीकरण व प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरे होने पर तृतीय किश्त के रूप में 2000 रुपये मिले हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री या अपने निकटतम सरकारी अस्पताल से संपर्क किया जा सकता हैं। यदि आपको मातृ वंदना योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है या पैसे मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो इसके लिए राज्य स्तर से हेल्प लाइन जारी किया गया है। भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर काल करअपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.