चंदौली : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने भी पैसा लेने के बाद भी अभी तक आवास का निर्माण शुरू नहीं कराया है उनको लेकर अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। ऐसे सभी लाभार्थी जो आवास का पैसा पा जाने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं कराए हैं उनके खिलाफ अब नगरीय विकास अभिकरण की तरफ से केस दर्ज होगा।
यह है जिले के नगर निकायों का हाल
चंदौली जिले में कुल 4 नगर निकाय (सैयदराजा, पीडीडीयू नगर, चकिया, चंदौली) हैं। डूडा परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि जिले के चारों नगर निकायों में 1036 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने प्रथम किश्त में 50000 रुपये लेने के बाद भी अभी तक मकान की नीव भी नहीं खुदवाया हैं वहीं 859 ऐसे लाभार्थी हैं जो दूसरी और तीसरी किश्त लेने के बाद भी छत की ढलाई तक नहीं कराई है। ऐसे अभ्यर्थियों को नोटिस भी दिया जा चूका है, ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ अब केस दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।