chandauli news : चंदौली के पिपरी गांव निवासी हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार गोंड का आज बुधवार को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सत्येन्द्र कुमार गोंड वर्तमान में जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में कार्यरत थे और 10 दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर आए हुए थे।
अचानक हुई मौत से सदमे में परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह सत्येन्द्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके उपरांत आनन – फानन में परिजनों ने सत्येन्द्र को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सत्येन्द्र का निधन हो गया। यूं अचानक हुई मौत से सभी परिजन सदमे में थे। मृतक की पत्नी प्रियंका और माता विद्यावती देवी का रो – रो कर बुरा हाल रहा।
सत्येन्द्र के परिवार में पिता भगवान दास, माता विद्यावती देवी, पत्नी प्रियंका और दो बच्चे लकी और युवराज हैं। इनके अलावा सत्येन्द्र के छोटे भाई धर्मेन्द्र कुमार भी आजमगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
चंदौली जिले की प्रमुख खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें । https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A