नियामताबाद।आज दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व ह्रदय दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। हृदय रोगों उनकी रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ही विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एन सी डी काउंसलर राजकुमार चौहान द्वारा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप का परीक्षण किया गया और हृदय रोग से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
कोरोना काल मे भी ज्यादा मौतें हृदय रोगियों की ही हुईं।
कोविड-19 काल में भी ज्यादा मौतें हृदय रोग के कारण हुआ। धूम्रपान, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा ,वायु प्रदूषण और कम सामान्य स्थितिया जैसे चागास रोग और कार्डियक अमाइलाडोसिस सभी हृदय रोग के कारण हैं। इसलिए हेल्दी डाइट खाने, तंबाकू को ना कहने और भरपूर व्यायाम करके अपने दिल की देखभाल आप कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार विमल ,डॉक्टर संदीप,एन सी डी काउंसलर राजकुमार चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र कुमार चौहान, लैब टेक्नीशियन प्रीतम , दिव्य प्रकाश, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।