https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, February 21, 2025
HomeChandauli NewsMugalsaraiतीन किमी की सड़क पर है 500 गड्ढे, 25 गांवों के लोग...

तीन किमी की सड़क पर है 500 गड्ढे, 25 गांवों के लोग है परेशान, वर्ष 2018 में हुआ था साहूपुरी-पड़ाव मार्ग की सड़क का निर्माण

CHANDAULI NEWS: दुलहीपुर क्षेत्र के साहूपुरी से पड़ाव मार्ग खस्ताहाल होने से राहगीर लोग परेशान हैं। तीन किलोमीटर की सड़क पर 500 से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से रोज 25 गांवों के लोग आते-जाते हैं। क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।

पीडीडीयू नगर तहसील के साहूपुरी स्थित एनडीआरएफ 11 बटालियन से पड़ाव मार्ग की करीब तीन किलोमीटर सड़क से हाइडिल, साहूपुरी, ब्यासनगर रेलवे कॉलोनी, हृदयपुर, खजूरगांव, पुरैनी, एकौनी, कमलापुर, सैदपुरा, भूजहुंवा, खुटहां, मन्नापुर, गोबिनापुर, परोरवां, गोबरियां समेत 25 गांवों के लोग आते-जाते हैं। पीडीडीयू नगर जंक्शन और वाराणसी जाने के लिए भी इसी मार्ग का ज्यादा प्रयोग ज्यादा करते हैं।

वर्ष 2018 में पंचवर्षीय योजना के तहत इस सड़क का पीडब्ल्यूडी के व्दारा निर्माण कराया गया था। सात वर्षों में यह मार्ग पूरी तरह से टूटकर बिखर गई है। गिट्टियां उखड़ गई हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में समस्या और गंभीर हो जाती है। बारिश होने पर गड्ढों में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को इस मार्ग पर आवागमन दुश्वार हो जाता है। वहीं, लोग हादसों का शिकार भी होते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आज तक इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराई गई।

क्षेत्र में रहने वाले नौशाद अहमद, रामबृक्ष विश्वकर्मा, बिनोद पटेल, जावेद खान, पंकज मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, दिलीप पटेल, परमानंद यादव, सुरेंद्र चौहान, रामधनी पाल आदि ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News