चंदौली : जैसे – जैसे सूबे में 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे -वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने का दौर भी शुरू हो गया है। जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि आप के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही सूबे सहित जिले की राजनीतिक सरगर्मी में हलचल देखने को मिली। इस पर सूबे के कई भाजपा के कद्दावर नेताओं ने अपने – अपने तरीके से चुटकी ली।
विधायिका साधना सिंह ने नोटा से की तुलना
आप के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद जनपद के दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह ने इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “तब तो मुक़ाबला बड़ा दिलचस्प हो जायेगा NOTA और Aam Aadmi Party के बीच ! ” ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें
[…] […]