चंदौली : चंदौली जनपद में कोरोना के तीन केस पाए जाने के बाद, आज शनिवार को दीन दयाल नगर साधना सिंह ने एक विडियो सन्देश जारी कर जनपदवासियों से अपील की है. विधायिका ने अपनी अपील में कहा है कि बाहर से जनपद स्थित अपने घर लौट रहे सभी व्यक्ति पहले अपनी जांच कराएं तत्पश्चात घर को जाएं. बाहर से आ रहे व्यक्ति अपने आने की सुचना तत्काल अपने गाँव के प्रधान, सचिव , स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सुचना दें , उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी व सुचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील
विधायिका साधना सिंह के कार्यालय द्वारा जारी इस विडियो में जनपदवासियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील भी की गयी. इसके अलावा सभी जनपदवासियों से इस दौरान जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को भी कहा गया है. दीन दयाल नगर विधायिका ने इस कोरोना संकट में सभी से मास्क, हैण्ड सेनीटाइजर आदि का प्रयोग करने की अपील भी की गयी है.
दिए गये लिंक पर क्लिक कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN