सकलडीहा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीडीडीयू नगर पालिका के लिए सकलडीहा तहसील के सलेमपुर गांव में बन रहा एमआरएफ (मटीरीअल रिकवरी फसिलिटी) सेंटर मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा। इस एमआरएफ सेंटर के बन जाने से कूड़ा डम्प करने से लेकर उसके निस्तारण तक की पीडीडीयू नगर पालिका की समस्या का समाधान हो जाएगा। विदित हो कि मुगलसराय नगर पालिका से प्रतिदिन लगभग 30 टन से अधिक कूड़ा निकलता था, जिसे अभी तक आस – पास के क्षेत्रों में सड़क किनारे फेक दिया जाता है, जिससे कूड़ा निस्तारण सहित तमाम समस्याएं उत्पन्न होती है।
ऐसे बढ़ेगी पीडीडीयू नगर पालिका की आय
सकलडीहा तहसील के सलेमपुर गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए पीडीडीयू नगर पालिका को डेढ़ हेक्टयर जमीन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है, जिस पर एमआरएफ सेंटर बनाए जाने के लिए 54 लाख रुपये की लागत आ रही है। इसमे से 20 लाख रुपये चहरदीवारी निर्माण के लिए तथा शेष 34 लाख रुपये एमआरएफ सेंटर के निर्माण में खर्च किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इस सेंटर में सुख व गीला कूड़े को अलग – अलग कर, गीले कूड़े कचरे को खाद बनाने में प्रयोग लाया जाएगा वहीं सूखे कूड़े कचरे में से नगर पालिका प्लास्टिक सहित विभिन्न रीसाइकल वाली सामग्रियाँ अलग कर उन्हे बेचेगी जिससे नगर पालिका की ये में बढ़ोत्तरी होगी।
इस बारे में पीडीडीयू नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण चंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सलेमपुर में एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है , मार्च तक उसे शुरू करा दिया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।