PDDU नगर : केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगरीय निकायों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा आयोजित करने के कार्यक्रम देश भर में चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कृषि विज्ञानं केंद्र के सभागार में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 का आयोजन किया गया. जिसमे चंदौली जनपद के 3 नगर पंचायतों व एक नगर पालिका के सभी वार्डों को प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया. जनपद के सभी नगरीय निकायों के चेयरमैन की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया.
दीन दयाल नगर के पटेल नगर को मिला प्रथम स्थान
शासन स्तर से कराये गये सर्वेक्षण के आधार पर, चंदौली जनपद के नगर पालिका दीन दयाल उपाध्याय नगर के पटेल नगर , वार्ड 22 को स्वच्छता के मामले में सभी वार्डों में प्रथम स्थान मिला. इस उपलब्धि के लिए पटेल नगर की सभासद प्रियंका तिवारी को एडीएम बच्चालाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही साथ, जनपद में स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पाने पर, पटेल नगर के विकास के लिए शासन की तरफ से 11.5 लाख रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरुप स्वीकृत की गयी.
स्वच्छता के मामले में सैयदराजा नगर पंचायत रहा फिसड्डी
इस प्रतिस्पर्धा में जहाँ दीन दयाल नगर पालिका के पटेल नगर को प्रथम स्थान मिला वहीँ चंदौली नगर पंचायत के वार्ड न. 3 , कमला नगर को द्वितीय व चकिया के वार्ड न. 5 , माँ काली नगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा भी जनपद के कुछ वार्डों को स्वच्छता रैंकिंग में स्थान मिला , उनमे चकिया का वार्ड 12, शक्ति नगर, दीन दयाल नगर पालिका का वार्ड 18 व चंदौली सदर का वार्ड 15, जयप्रकाश नगर शामिल हैं. सैयदराजा नगर पंचायत स्वच्छता के मामले में जिले में सबसे फिसड्डी रहा.