https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, February 21, 2025
HomeChandauli NewsChahaniya Newsभागीदारी संकल्प रैली में जुटे हजारों कार्यकर्ता, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ललकारा,...

भागीदारी संकल्प रैली में जुटे हजारों कार्यकर्ता, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ललकारा, भागीदारी पार्टी और सुभासपा मिलकर पूर्वांचल से सपा का करेंगी सफाया

CHANDAULI NEWS: चहनिया विकासखंड के क्षेत्र के सेमरा स्थित भागीदारी पार्टी के चतुर्थ स्थापना दिवस पर भागीदारी संकल्प महारैली का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महात्मा प्रजापति सन्त राम बीए के तैलचित्र पर माल्यार्पण-द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । साथ ही आयोजक भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव महेश चंद्रा प्रजापति ने राज्य मंत्री को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कलम से लोगों की तकदीर बदल जाती है। बस इसका सही उपयोग करें । कलम के ऊपर ढक्कन न बनें । अपनी तकदीर बनायें। कार्यक्रम आयोजक से आग्रह है कि इनके जीवन की ब्रितान्त छोटी छोटी पुस्तक कम से कम पांच हजार छपवा कर बंटवायें । ताकि पढ़े लिखे लोग इनकी जीवनी को पढ़ें। सन्त राम बीए के बारे में पढ़े लिखे लोग जानें, जो समाज अपने इतिहास को नही जानता, बुजुर्गों को नही जानता वो कभी तरक्की नही कर सकता है।

इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे अपने समाज के सुहेलदेव हर कोई जानता है । हमको आपको जानकारी नही है कि लड़ाई कैसे लड़ी जाती है । दुश्मन को दूध पिलायोगे तो किसको मारेगा । हमी को मारेगा । हम यहां कार्यक्रम कर रहे है बड़े बड़े धुरंधरों को पसीना आ रहा होगा । हमारी आबादी बहुत है, हम यदि चुनाव में एक रहे होते तो यहां की तस्बीर कुछ और होती । किन्तु हमारे भाई ही दुश्मन के पाले में चले गए । दुश्मन को ताकत दे दिये । सदन में हम अपने लोगो के लिए लड़ाई लड़ते है । विधान सभा के चुनाव में जब हम जाते है तो हर पार्टी की निगाह हमारे ऊपर होती है । हम पश्चिम बंगाल गये थे, तो लोगों ने कहा था कि आप केवल एक महीने यहां रह जाइये तो यहां की सरकार बदल जायेगी । बिहार में भी चुनाव में हम गये तो वहां पर लोगों के बीच बुलाया गया । बस आप संगठित रहिये । सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि आप लोगो तक सुविधा पहुँचे।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, BDO प्रकाश प्रसाद, ADO पंचायत राकेश दीक्षित,आनन्द यादव,जागृति यादव,आशुतोष सिंह,मनोज कुमार,प्रधान अजय यादव,सुमन प्रजापति,हंसराज प्रजापति आदि उपस्थित रहे । संचालन शशि प्रजापति ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News