नियामताबाद। आज दिन शनिवार को एकात्मबाद अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ब्लाक परिसर के प्रांगण में किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक ने साढ़े 4 वर्षों के बीच में कराए गए कार्यों की भी जानकारियां दी। स्टाल के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृद्धा पेंशन के पात्र अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया। वृद्धा पेंशन पाने वाले पात्र व्यक्ति रामजी यादव, मोहम्मद बशीर, अमरनाथ,भंगी वही विधवा पेंशन पाने वाले सुमन देवी ,रुखसाना ,मीना, असरूद्दीनसा व जल जीवन मिशन की तरफ से जल गुणवत्ता जांच किट भी विधायक जी के हाथों से पात्र व्यक्तियों पंकज देवी, मंजूलता, गीता आरती ,सुनीता देवी, नंदा देवी को किट अपने हाथों से दिया। स्टाल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बारे में जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद से राजकुमार चौहान, एलटी प्रीतम ब्रह्मदेव आदि ने टीकाकरण के बारे में जानकारियां दी,समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों को छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था, पेंशन, शादी अनुदान योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी जानकारियां दी गई। बाल विकास पुष्टाहार के द्वारा महाबलपुर ग्रामसभा से जुड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भिंडी, अरहर, राजमा, चना दाल, पोस्टिक आहार लगाया गया था।

बच्चों को कानवेंट स्कूलों से अच्छी शिक्षा देने का बनाया गया लक्ष्य
बाल पुष्टाहार की तरफ से मृदुला रघुवंशी, सुनीता, आशा कल्याणकर उपस्थित रही। बेसिक शिक्षा विभाग नियमताबाद की तरफ से स्टाल के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निम्नलिखित जानकारियां दी गई, प्राथमिक विद्यालय महेवा के प्रधानाध्यापक विशाल अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन पद्धति को बदलकर परिषदीय विद्यालयों को उच्च शिक्षा प्रदान करना हम लोग की प्राथमिकता है बच्चों को चार्ट के माध्यम से शिक्षा देकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक अलीनगर चतुर्थ विद्यालय से सहायक अध्यापक कौशल शहनाज ने बताया कि परिषदीय बच्चों को कॉन्वेंट विद्यालय के बच्चों से अच्छी शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है प्राथमिक विद्यालय घूरो की प्रधानाध्यापिका चरणजीत कौर ने कहा कि मॉडल स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी कराते हैं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला विकास अधिकारी ने भी पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र दिया खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समस्त योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं व समस्त कर्मचारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश भी देते रहते हैं पशुपालन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग से भी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अरुण सिंह, एडीओ कोआपरेटिव,ए डी ओ एजी श्याम सुंदर वर्मा, तकनीकी सहायक जितेंद्र वर्मा ,मनीष कुमार मौर्य, धनंजय सिंह, संजय शर्मा , संजीव कुमार, ग्राम प्रधान पचोखर,नरैना,धूरो आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता:दिलीप कुमार मौर्य