पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) : एक महिला को परेशान करने के आरोप में पकड़े गये युवक शाहिद (40 वर्ष) ने पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को , अपने दोनों हाथों के कलाइयों की नस काट ली. घटना के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, आरोपित युवक ने जेल जाने से बचने के लिए यह हरकत की है. आरोपित युवक का भाई उससे मिलने के बहाने उसे सिरिंज दे गया था, जिस वजह से उसने पुलिस अभिरक्षा में अपने हाथ के कलाई की नस काट ली. यहाँ आपको बताते चलें की युवक ने पुलिस अभिरक्षा में खुद के बीमार होने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस, आरोपित युवक को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ले जा रही थी, उसी समय युवक ने अपने हाथ के कलाई की नस काट ली.
फर्जी निकाहनामा बनवाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल
27 अगस्त को पड़ाव क्षेत्र की एक महिला ने दीन दयाल नगर कोतवाली में आरोपित युवक शाहिद अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के बयान अनुसार, वाराणसी निवासी शाहिद ने फर्जी निकाहनामा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तथा तस्वीर से छेड़-छाड़ किया. इसके अलावा इन सभी फर्जी प्रकरण को मेरे घर पर व मेरे परिजनों को भी दिखाया गया. पुलिस की विवेचना में उक्त युवक के खिलाफ सारे आरोप सही पाए गये, जिस पर पुलिस आरोपित युवक शाहिद को पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित युवक पिछले 1 साल से पड़ाव पर ही, पीड़ित महिला के पड़ोस में किराये के मकान में रहता था.