पड़ाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों के नाम से सड़क का नाम करने का एक आदेश आज जारी कर दिया। इसके साथ ही चंदौली जनपद के लाल शहीद अवधेश यादव के नाम पर एक सड़क का नाम करने का रास्ता साफ हो गया। इस बाबत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया जिसमें पूर्वांचल के सभी 4 शहीदों (पुलवामा आतंकी हमलों के शहीद) के नाम से सड़क मार्ग का नाम रखने का आदेश जारी किया ।
शहीद अवधेश यादव मार्ग के नाम से जाना जाएगा यह मार्ग
पुलवामा आतंकी हमले में चंदौली जिले के एकमात्र शहीद अवधेश यादव के नाम पर सड़क निर्माण की घोषणा को अंततः अब जाकर मूर्त रूप मिलने जा रहा है। पड़ाव के बहादुरपुर गांव निवासी शहीद अवधेश यादव के नाम पर अब बहादुरपुर पड़ाव – भूपौली मार्ग का नाम होगा। इसके साथ ही शहीद के नाम पर सड़क का नाम रखने की एक घोषणा शासन ने पूरा कर दिया। हालांकि शहीद के नाम पर की गई कई अन्य घोषणाएं (जैसे शहीद के नाम पर गेट , शहीद की प्रतिमा स्थापना आदि) अभी तक मूर्त रूप में आने की बाट जोह रही हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.