बबुरी : बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर ग्राम निवासी अंकिता तिवारी (16 वर्ष) की तलाश में उनका परिवार दर – दर भटक रहा है. पचोखर ग्राम निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री अंकिता पिछले 2 दिनों से अचानक घर से लापता हो गयी है. परिजनों के मुताबिक, अंकिता कक्षा 11 की छात्रा है व इनकी लम्बाई लगभग 5 फीट 2 इंच है तथा अंकिता की मानसिक हालत इन दिनों ठीक नही चल रही थी. वह 28 मार्च को रात लगभग 10 बजे से अपने घर से लापता हो गयी है, जिस भी व्यक्ति को ये दिखे वो अविलम्ब निम्नलिखित फ़ोन नंबरों पर संपर्क करे : – 7652099153, 9532228398, 8707254329
