धीना : कन्द्वा थाना क्षेत्र के अद्सड़ गांव में बीते शनिवार को हुए विवाद के कारण , गांव में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए सोमवार को गांव में पीएसी बल तैनात कर दी गयी. इसके अलावा उच्चधिकारी भी लगातार गांव में नजर बनाये रखे हैं. सीओ जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर डेढ़ कंपनी पीएसी बल तैनात किया गया है. विदित हो कि शनिवार को गांव में दो पक्षों में विवाद होने पर जमकर मार – पीट हुयी थी तथा घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए थे.
अद्सड़ गांव में कुएं पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद
बीते शनिवार को अद्सड़ गांव में कुएं पर बैठने व इस दौरान अभद्र टिपण्णी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर लात-घूंसे, लाठियां चलीं व पत्थरबाजी हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये थे. जिसके उपरांत दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में पहुँच कर एक दूसरे पर मुकदमा भी दर्ज कराया वहीँ पुलिस ने शांति भंग करने के कारण 15 लोगों पर कारवाई की जिसमे से 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीँ शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.