CHANDAULI NEWS:पीडीडीयू नगर के कालीमहाल-चतुर्भुतपुर मार्ग पर शराब की दुकान को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब की दुकान पर ताला बंद करने और सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान का आवंटन किया गया है। मोहल्ले में शराब की दुकान खोले जाने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। महिलाएं और बच्चे इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए। आरोप है कि इस दौरान दुकान में ताला बंद कर दिया गया। वहीं दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया। दुकान के अनुज्ञापी विकास तिवारी ने संदीप साहू, विकास यादव और सत्यापाल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि दुकान में ताला जड़ने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा तोड़ा गया। वहीं दुकान खोलने से भी रोका गया। इससे राजस्व की काफी क्षति हुई है। पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।