CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पटनवा ग्राम पंचायत के भाजपा के सेक्टर संयोजक अशोक यादव ने चौकी प्रभारी पर नशे में धुत होकर चौकी में पिटाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से की है। एसपी ने मामले की जांच मुगलसराय कोतवाल को सौंपी है।
प्रार्थना पत्र में अशोक ने बताया है कि तीन मार्च की देर रात वे एक निमंत्रण से लौट रहे थे। इसी बीच बाइक से गश्त के लिए निकले चौकी प्रभारी पंकज सिंह व हमराही प्रभु यादव ने शराब के नशे में धुत होकर उन्हें रोककर गाली-गलौच किया और चौकी पर ले जाकर पिटाई करने के बाद शांति भंग में चालान कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बिजय बहादुर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। उधर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गंगा राम साहनी ने कहा कि चौकी प्रभारी द्वारा नशे में धुत होकर कार्यकर्ता की पिटाई किए जाने की घटना दुखद है। उन्होंने बताया कि एसपी से मिलकर चौकी प्रभारी को निलंबित किए जाने की मांग की गई है।