पिछली 6 तारीख को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आए थे,तब से कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री को ओबीसी विरोधी जा रहा था।इस वीडियो में राज्यमंत्री को माल्यार्पण से रोक जाना दिखया जा रहा था। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए रमाशंकर पटेल बोले की ऐसी बातें समाज के वो लोग करते हैं ,जिनकी मानसिकता बहुत छोटी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का मेरे प्रति प्रेम है। मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबका सम्मान करते हैं।अगर आज मुझे न मानते तो शायद मुझे मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होता ।
चंदौली का पूरा कार्यक्रम रमाशंकर पटेल के देखरेख मे था..
मुख्यमंत्री के पिछड़ा विरोधी होने की अफवाह को गलत बताते हुए रमाशंकर पटेल ने कहा कि मंच पर धूप और भारी जन सैलाब होने के कारण मुख्यमंत्री ने कहा कि रमाशंकर बैठो पहले जनता को संबोधित कर लेने दो फिर माल्यार्पण कर लेना।उस दिन के सारे कार्यक्रमों की देखरेख कर्ता माननीय रामाशंकर खुद थे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा बड़ा स्पष्ट थी कि पहले जनता को संबोधित कर लिया जाए फिर नेताओं का लिया जाएगा,लेकिन लोगों ने इस बात तोड़ मरोड़ कर पेश किया। हालांकि रमाशंकर पटेल ने बताया कि बाद में मुख्यमंत्री जी ने सम्मान लिया और मेरा फोटो भी मीडिया में आया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।