चंदौली : कोरोना के भीषण प्रकोप के चलते हर तरफ फैले त्रासदी के बीच बेरोजगार युवकों के लिए एक थोड़ी राहत भरी खबर आई है. कोरोना संक्रमण के दौरान पहली बार ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. सेवायोजन कार्यालय व उ प्र कौशल विकास मिशन के तहत इस ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक के शिक्षित युवा अपनी योग्यता अनुसार भाग ले सकते हैं. मेले में हाईस्कूल , इंटरमीडिएट , आई टी आई , डिप्लोमा धारी युवक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
20 जुलाई को होगा ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन
विभाग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन होगा जिसमे अभ्यर्थी से ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन के माध्यम से साक्षात्कार किया जाएगा. कौशल विकास मिशन के प्रबंधक दिप्तेश कुमार राय के अनुसार, रोजगार मेला में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन करना होगा. इसके अलावा जनपद में ही रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल पर ही उपलब्ध सेवा मित्र पर भी पंजीयन कराना होगा. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को मोबाइल पर ही मेले सम्बंधित सारी सुचना मिलेगी.