चंदौली : लॉक डाउन के दौरान जनपद में किसी जरुरी कार्य से भी बाहर निकलने में हो रही दिक्कत को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन ई पास की सुविधा शुरू की है. इस पास के सहारे आप अपनी जरूरतों के लिए बाहर निकल सकते हैं और पुलिस या प्रशासन के रोकने पर आप पास दिखा कर जा सकते हैं। इसके बारे में प्रशासन ने भी अपने सभी कर्मियों को अवगत करा दिया है। इससे यह सुविधा भी होगी कि बाहर निकलने वाले के बारे में कोई भी पुलिसकर्मी या प्रशासन अपने मोबाइल पर ही आगंतुक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेगा।
वाराणसी जिला प्रशासन ने आस – पास के जिलों के लिए शुरू की सेवा
वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से जारी वेबसाइट http://epassvns.com/ पर कोई भी सम्बंधित जरूरतमंद अपना पंजीकरण कराने के बाद इसे हासिल कर सकता है। इसमें समय भरने के बाद अपनी फोटो, आधार, आवेदन भरने के बाद, आप अपना जिला चंदौली को भरें । प्रारंभिक तौर पर अभी वेबसाइट पर वाराणसी और कुछ आसपास के जिलों को ही सहूलियत दी गई है। वेबसाइट पर ही अधिकारी भी अपना लॉगइन बनाकर कोरोना वायरस से लडने के लिए वेब पर उपलब्ध सामग्रियों का प्रयोग कर सकेंगे।
साभार : मुकेश मौर्य