चंदौली : कोरोना संकट के कारण किये गये लॉक डाउन में बाहर फंसे जनपदवासियों को मंगाने के लिए चंदौली जिला प्रशासन द्वारा बताये गये वेबसाइट पर आवेदन करने वालों की भारी तादाद नजर आ रही है. भारी संख्या में एक साथ आवेदन करने के कारण, वेबसाइट कई प्रयासों के बावजूद खुल नहीं पा रही है , जिससे आवेदन करने वाले जनपदवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालंकि इसी दौरान कई जनपदवासी अपना आवेदन करने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : बाहर में रह रहे जो चंदौलीवासी जनपद लौटना चाहते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा जारी यह फॉर्म ऑनलाइन भरें
2 मई तक 1245 ने किया आवेदन
चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए वेबसाइट पर 2 मई तक 1245 जनपदवासियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है. इस दौरान प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि, “देश के किसी भी प्रदेश में निवास कर रहे जनपदवासी , लॉक डाउन के दौरान जनपद में आने के लिए अपना पंजीकरण वेबसाइट https://chandauli.nic.in/ पर दिए गये फ़्लैश लिंक पर click कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.”
यूजर द्वारा बताया जा रहा है कि वेबसाइट खुलने के लिए कभी-कभी काफी समय लग रहा है व एक बार में मुश्किल से खुल रही है और अक्सर एरर भी दिखा रहा है. इसीलिए आप सभी से यह अपील है कि उक्त वेबसाइट पेज को एक से अधिक बार ओपन करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आवेदन के लिए डायरेक्ट पंजीकरण फॉर्म पर जाने के लिए आप इस लिंक पर भी click कर फॉर्म पा सकते हैं : http://echandauli.in/Migrant_worker/migrant_worker_registration.aspx