चंदौली । सैयदराजा थाना के ठीक सामने दुल्हन पैलेस के पास तेज रफ्तार की टमाटर लदी पिकअप ने दो बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गई। लोगों ने जब उसका पीछा किया तो सासाराम व दुर्गावती के बीच पिकअप बरामद हुई लेकिन मौके से ड्राइवर फरार हो गया ।
वैवाहिक कार्यक्रम से शहजाद पुत्र जलाल (उम्र लगभग 25 वर्ष ) एवं टोनी पुत्र निजाम (उम्र लगभग 27 वर्ष) बाइक से घर की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से टमाटर लाद कर वाराणसी की तरफ से आ रही पिकअप ने उसी समय चपेट में ले लिया । एक्सीडेंट के बाद जैसे ही लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों घायलों को गाड़ी में लादकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। तभी रास्ते में ही शहजाद की मौत हो गई। वहीं टोनी को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।