CHANDAULI NEWS:सदर कोतवाली के नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम सवारियों से भरी एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने 5 की हालत चिंताजनक देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि चंदौली से सवारी लेकर ऑटो चालक सैयदराजा की तरफ जा रहा था। ऑटो नवीन मंडी के समीप पहुंचा था कि हाईवे पर ऑटो बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो में बैठे दुर्गावती निवासी अशोक राम (55 ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्गावती खानपुर निवासी शक्तिमान (22), कोनिया निवासी राजाराम (30), चांद निवासी ज्ञानेश्वर (35), कैमूर निवासी विजय कुमार (35), दुर्गावती निवासी बेचन (40), दुर्गावती निवासी शंभु (45), सैयदराजा निवासी विशाल (36), चांद निवासी संजय (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहा चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सवारियों से भरी ऑटो खड़े वाहन से टकरा गई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए है। मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।