CHANDAULI NEWS: आन ड्यूटी टीटी ने बुधवार को फर्जी टीटी को पकड़ा। बिहार के खगड़िया ढाड़ी निवासी मृत्युंजय 82355 सुविधा एक्सप्रेस में यात्रियों से वसूली कर रहा था। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
डीडीयू जंक्शन पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कोई फर्जी टीटी बनकर यात्रियों से वसूली कर रहा ङै। इसी सूचना पर आन ड्यूटी टीटी सुनील कुमार ट्रेन में पहुंचे। उन्होंने रघुनाथ पुर स्टेशन पर कोच संख्या S4 से फर्जी टीटी को पकड़ा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी।
जीआरपी उसे पकड़कर थाने ले आई। उससे पूछताछ की गई तो खुद को अनपढ़ बताया। जीआरपी प्रभारी ने बताया है कि पकड़ा गया फर्जी टीटी दिलदारनगर स्टेशन के पास रहता था। उसने पटना के राजेन्द्र नगर से रसीद बनवाया था। 2 हजार रुपये की रसीद काट चुका है। उसके खिलाफ समन्धित धाराओं में मुकदमा किया जाएगा।