सकलडीहा : जिले में करोना वायरस संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में जब प्रशासन का नुमाइंदा ही लापरवाही बरते तो क्या कहने. ताजा मामला शनिवार को सकलडीहा क्षेत्र के डेढावल पुलिस चौकी के एक हेड कांस्टेबल और बलुआ में एक पुलिसकर्मी को मास्क नहीं लगाने पर 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. यह कार्रवाई देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.
ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को चेहरे पर मास्क या गमछा लगना आनिवार्य
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलुआ थाने के हेड कांस्टेबल तारकेश्वर और डेढावल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल दयाशंकर पटेल से 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस विभाग की इस कारवाई से पुलिस जवानों में खलबली मच गई. विदित हो कि शासन की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को चेहरे पर मास्क या गमछा लगना आनिवार्य है.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.