CHANDAULI NEWS: नई दिल्ली जा रही 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब एक यात्री शराब के नशे में धुत होकर महिला सहयात्रियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। यह घटना ट्रेन के A-1 कोच में हुई, जहां 52 नंबर सीट पर बैठे सोमेन राणा नामक यात्री ने अर्ध-नग्न अवस्था में महिला यात्रियों को परेशान किया।
धनबाद के पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, जो उसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। उन्होंने लिखा, “12313 सियालदा राजधानी एक्सप्रेस में सोमेन राणा नामक यात्री अर्ध-नग्न अवस्था में पाया गया, जिसने अश्लील हरकतें और गाली-गलौज की।”
महिला यात्रियों ने बताया कि आरोपी यात्री लगातार अश्लील आवाजें निकाल रहा था और मना करने पर गालियां देने लगा। जब महिलाओं ने पर्दा हटाकर उसे टोका, तो उसने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। इससे परेशान होकर यात्रियों ने ट्रेन अधीक्षक को लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना के चलते कोच में हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गई और अन्य यात्री भी असहज हो गए। महिला यात्रियों ने ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और रेलवे से तत्काल कदम उठाने की अपील की। यह मामला इस ओर इशारा करता है कि देश की प्रमुख ट्रेनों में भी महिला यात्रियों की सुरक्षा अब भी एक गंभीर मुद्दा बनी हुई है। पूर्व मेयर द्वारा इस घटना को सार्वजनिक किए जाने के बाद रेलवे प्रशासन पर अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई का दबाव है।