चंदौली । विकास खंड नियमताबाद के हिरावनपुर ग्राम के निवासी राकेश कुमार यादव देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। शहीद राकेश कुमार यादव का ट्रैनिंग के दौरान ह्रदयाघात से अचानक निधन हो गया, जिसकी सूचना पाकर परिवार के लोग शोक में डूब गए। 41 वर्षीय राकेश यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गाँव में पहुंचेगी तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अंतिम संस्कार की क्रिया सम्पन्न होगी।

भटिंडा में तैनात थे राकेश यादव
एनएसजी कमांडो राकेश कुमार यादव पंजाब के भटिंडा में तैनात थे। पदोन्नति होने कारण राकेश यादव ट्रेनिंग के बेंगलुरू ट्रेनिंग सेंटर में भेज गया था,जहां ट्रेनिंग के दौरान रविवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। घटना के सूचना मिलने पर समूचे परिवार में मातम की लहर छा गई।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।