Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsमोबाइल में नहीं था आरोग्य सेतु एप तो कार्यालय में नहीं करने...

मोबाइल में नहीं था आरोग्य सेतु एप तो कार्यालय में नहीं करने दिया काम

दीन दयाल नगर : पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय लगभग 1 माह के अवकाश के बाद सोमवार को पहली बार खुला. इस दौरान सुबह कार्यालय खुलने के समय ही आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा मय फ़ोर्स गेट पर खड़े हो गये और रेल मंडल कार्यालय में कार्य करने आने वाले सभी कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बारे में पूछा. इस दौरान बिना मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड किये कार्यालय आने वाले कर्मियों को लौटा दिया. तत्पश्चात हर कर्मी की थर्मल स्कैनिंग व सेनटाइज भी किया गया तथा कार्यालय में सभी कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करते दिखे.

अगर आपने अभी तक आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया तो लिंक पर click कर अभी करें डाउनलोड : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN

रोस्टर के हिसाब से 33 प्रतिशत कर्मी करेंगे काम

पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय खुल जाने के बाद भी, अभी सभी कर्मी को ड्यूटी पर नहीं लगाया गया है बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सिर्फ 33 प्रतिशत कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से कार्य करने को बुलाया गया था बाकी कर्मचारी घर से ऑनलाइन काम करते रहेंगे. मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि “घर से काम करने वाले कर्मचारियों को कभी भी बुलाया जा सकता है तथा बिना आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.” यहाँ पर आप सभी को बताते चलने कि धनबाद रेल मंडल में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे सभी रेल मंडलों में और सख्ती बरती जा रही है.

सम्मानित पाठक, यदि आपको हमारा यह news आर्टिकल पसंद आया हो तो इस लिंक पर click कर आप हमारे facebook पेज को like कर हमसे जुड़ सकते हैं और आपको जनपद की ख़बरों के रेगुलर अपडेट मिलते रहेंगे : https://www.facebook.com/ChandauliTime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News