मुग़लसराय : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन , चकिया के सौजन्य से मुगलसराय स्थानीय होटल में मानसिक रोग पर सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ मनीषा सिंह एवं नीमा सेंट्रल महासचिव डॉ यूएस पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि डॉ श्रेयांश द्विवेदी, डॉ अनिल यादव रहे ।
सेमिनार में दी गयी मानसिक रोग की जानकारी
सेमिनार में सुप्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ श्रेयांश द्विवेदी ने विस्तार से मनोग्रसित बाध्यता विकार ओसीडी ऑब्सेसिव कंर्यालसव डिसऑर्डर के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा विचार एक ही काम को बार बार करने पर मजबूर कर देते हैं । हर साल 10 लाख से ज्यादा मामले इसके सामने आते हैं । इस विकार से पीड़ित व्यक्ति को अनुचित विकार आने लगते हैं और डर की आशंकाएं होने लगती है, ऐसे व्यक्ति का बार बार हाथ धोना, नहाना, दांतों को साफ करना , मन ही मन बात करना, एक ही बात को बार बार दोहराना इत्यादि लक्षण होते हैं । ऐसे में रोगी को मानसिक चिकित्सक से मिलकर निदान करवाना चाहिए।
सेमिनार में हुआ सम्मान
सेमिनार के उपरांत सम्मान समारोह में जिले का नाम रोशन करने वाली मानवी अग्रवाल को डॉ मनीषा सिंह ने सम्मानित किया तथा आईएससी बोर्ड में मण्डल टॉपर हर्ष द्विवेदी को डॉक्टर यू एस पांडे ने सम्मानित किया । इसके अलावा प्रतिभावान आदित्य जायसवाल को प्रोफेसर डॉक्टर अनिल यादव ने सम्मानित किया। सभी अतिथियों का स्वागत व संचालन नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज सिंह, आर डी तिवारी, डॉ जे खान , डॉ भारत जायसवाल, डॉ संतोष शर्मा, संजय यादव , सुनील सिंह , डॉ हुजैफा, डॉ पी एन तिवारी, डॉ एस के राय, डॉ मुमताज, डॉइन्द्रजीत आनंद तिवारी, डॉ के पी सिंह, डॉ ऋषि यादव, डॉ भारत जायसवाल , डॉ वि लाल, डॉ विजयानन्द तिवारी, डॉ नरेश सिंह, डॉ राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।