चंदौली : जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल दिनांक 11 अप्रैल से जनपद में रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर, जनपद में बढ़ रहे कोविड संक्रमण की समीक्षा की जिसके उपरांत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 11 अप्रैल से जनपद में रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश पारित किया। रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।
अगले आदेश तक लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू
चंदौली जनपद में यह रात्रि कर्फ्यू अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां बंद रहेगी। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में जनपद में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है और आज 10 अप्रैल को कोरोना से 2 व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुई है। जनपद में वर्तमान में कोरोना के 543 सक्रिय केस हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।