CHANDAULI NEWS: मुगलसराय थाना इलाके पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर में चंदौली जिले का 17वां थाना बनेगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने बहादुरपुर पंचायत भवन के पीछे करीब डेढ़ बीघा जमीन पुलिस विभाग को सौंप दिया है। अब इसके विस्तार के लिए काम किया जा रहा है।
कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने करने के उद्देश्य से पड़ाव-भूपौली मार्ग पर बहादुरपुर के नाम से नया थाना खुलेगा। प्रस्ताव भेजे जाने और उसकी मंजूरी के बाद थाने का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वाराणसी से सटे गंगा इस पार चंदौली जिले की सीमा प्रारंभ हो जाती है। चंदौली जिले में महिला थाना समेत कुल 16 थाने हैं।
जिले में पड़ाव चौराहा काफी महत्वपूर्ण जगह है। पड़ाव चंदौली जिले का सबसे बड़ा चौराहा भी है। जहां से चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व सोनभद्र के लिए काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं चंदासी कोयला मंडी होने की वजह से यहां से रोजाना 1200 से ज्यादा ट्रकों का आवागमन होता है। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र में तेजी से आबादी बढ़ रही है।
क्षेत्र में 100 से ज्यादा छोटी बड़ी फैक्टरियां और उद्योग धंधे भी संचालित होते हैं। समस्या उत्पन्न होने पर लोगों को आठ किमी दूर मुगलसराय थाने पर जाना पड़ता है। यहां लंबे समय से थाने की स्थापना की मांग चली आ रही है। पड़ाव चौराहे से बहादुरपुर रोड पर दो किमी दूरी पर ग्राम समाज की लगभग डेढ़ बीघा जमीन अधिगृहीत की गई है। प्रस्तावित थाने के दायरे में करीब 27 ग्रामसभा आएंगे। इसके अलावा जलीलपुर, शिवाला व साहूपुरी पुलिस चौकी भी इसके अंतर्गत होगी।
इस सम्बंध में सीओ आशुतोष का कहना है कि बहादुरपुर पंचायत भवन के पीछे नए थाना भवन के निर्माण के लिए पुलिस को जमीन मिली है। पहले उसे पुलिस चौकी के रूप में बनाया जाएगा। उसके बाद शासन को थाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने पर थाने का निर्माण संभव है।