https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, April 5, 2025
HomeChandauli Newsतड़पता रहा घायल विडियो बनाते रहे लोग...

तड़पता रहा घायल विडियो बनाते रहे लोग…

सैयदराजा : सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गाँव के समीप नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज रफ़्तार बाइक से धक्का लगने पर युवक वहीँ सड़क पर गिर गया और उसका सर फट गया. सर से काफी मात्रा में खून सड़क पर बहने लगा. मौके पर मौजूद भीड़ उक्त घायल तड़पते व्यक्ति का प्राथमिक उपचार (गमछे या किसी कपड़े से बाँध कर उसके रक्त को रोकना) करने या उसको अस्पताल पहुँचाने के बजाय उसका फोटो व विडियो बनाने में मशगुल रही. घायल युवक 20 मिनट तक उसी तरह सड़क पर तड़पता रहा. घटना में अंततः नेवादा निवासी युवक संत कुमार की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा.

मानवता हुई शर्मशार 

दुर्घटना होने के बाद मौके पर मौजूद भीड़ वहां खड़ी होकर फोटो विडियो बनाती रही और एम्बुलेंस के आने का इंतजार करती रही. भीड़ में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उक्त घायल युवक को निजी साधन से अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. इस दौरान नेशनल हाईवे से कई गाड़ियाँ भी गुजरी, लेकिन किसी भी गाड़ी के चालक को इतनी दया न आई कि उक्त घायल व्यक्ति को निजी साधन से अस्पताल पहुंचा दे. सैयदराजा नगर के पास हुई इस घटना में भी 108 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर पहुँचने में 20 मिनट समय लग गया. सैयदराजा थाने के महज 500 मीटर अन्दर घटे इस घटना में डायल 100 भी मौके पर 20 मिनट तक नहीं पहुँच पाई.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News