सकलडीहा :स्थानीय इन्टर कॉलेज में 12 अक्टूबर को एनसीसी की खुली भर्ती आयोजित की जाएगी। जिसमे कक्षा 11 मे पढ़ाई कर रहे इच्छुक छात्र एवं छात्राएँ भाग ले सकेंगे। इसकी जानकारी रविवार को एसएम ओझा दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कडेट कोर 91 यूपी बटालियन मुग़लसराय की देखरेख में भर्ती सम्पन्न होगी । इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को आधार कार्ड , बैंक पासबुक , हाईस्कूल अंकपत्र , पाससपोर्ट साइज़ चार फोटो ,पूर्णरूपेण भरे हुए फार्म की मूल कापी साथ लाना होगा।