बबुरीं : जनपद में खेल स्टेडियम बनाये जाने की मांग एक बार पुनः उठी है. इस बाबत रविवार को नवयुवक मंगल दल की बैठक रविवार को धनेजा गाँव में हुई. बैठक में वक्ताओं ने एक सूर में जनपद में खेल स्टेडियम बनाये जाने की शासन से मांग की. वक्ताओं ने कहा कि जनपद के खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं लेकिन जनपद में एक भी स्टेडियम न होने के कारण जनपद के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका नहीं मिल पता है. इसलिए जनपद में अविलम्ब एक खेल स्टेडियम का निर्माण शासन द्वारा कराया जाना चाहिए.
नवयुवक मंगल दल ने उठाई मांग
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंदौली जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, मगर एक खेल स्टेडियम न होने से ज्यादातर प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं. इसलिए नवयुवक मंगल दल जनपद में शीघ्र अति शीघ्र स्टेडियम निर्माण की मांग करता है. बैठक में विकास तिवारी, श्रवण यादव, सोनू पाण्डेय, धर्मेन्द्र निषाद, सुनील श्रीवास्तव, महेंद्र प्रजापति, प्रदीप आदि नवयुवक मंगल के सदस्य उपस्थित रहे.
स्टेडियम निर्माण के लिए मद्धुपुर में हो चूका है स्थलीय निरीक्षण
विदित हो कि चंदौली जनपद में स्टेडियम निर्माण के लिए शासन की तरफ से मद्धुपुर गाँव की जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया जा चूका है. बीते मई के प्रथम सप्ताह में स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत तात्कालिक सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने कहा था कि “मद्धुपुर गाँव में 3.522 हेक्टेयर जमीन स्टेडियम के लिए चिन्हित की गयी है. किसानों की सहमति के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा”. उसके बाद से, 3 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.