PDDU नगर (मुगलसराय) : आज तडके सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया गाँव के सिवान में 30 वर्षीय नरेंद्र चौहान का शव बाँसवाड़ी में गमछे के सहारे लटकता मिला. परिजनों मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है तथा आगे की करवाई में जूट गयी है. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
अवसादग्रस्त था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर बघौलिया गाँव निवासी नरेंद्र चौहान अपने माता – पिता का एकलौता पुत्र था. इस हृदयविदारक घटना से मृतक की माँ , पत्नी व बहन का रो रो कर बुरा हाल रहा. मृतक के पिता रामकेश चौहान की भी 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है, वह वन विभाग में वाचमैन थे. मृतक की माँ फ़िलहाल पिता की जगह वाचमैन का कार्य करती हैं. मृतक नरेंद्र की शादी भी 6 वर्ष पूर्व हो चुकी थी व दम्पति को एक बेटा व एक बेटी है.
टड़िया गाँव के सिवान में हुई घटना
परिजनों के अनुसार , कुछ महीने पूर्व नरेंद्र का पट्टीदारों से विवाद हुआ था और पट्टीदारों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी तभी से वह मानसिक तनाव में था. इन दिनों वह अवसाद ग्रस्त था तथा इसी सिलसिले में वह ककरहीं कलां स्थित अपने साढू के घर आया हुआ था जहाँ से गुरुवार को उसे इलाज के लिए बीएचयु जाना था. परिजनों के अनुसार रात 11 बजे के लगभग नरेंद्र लघु शंका के लिए निकला और फिर वापस नहीं आया. रात को परिजनों ने आस पास खोजा भी लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह होने पर नरेंद्र का शव टड़िया गाँव के सिवान में, बाँसवाड़ी में गमछे के सहारे लटकता मिला.