चंदौली । नौगढ़ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। गहिला बाबा जंगल में महिलाओं को निशाना बनाकर सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट करने वाले गिरोह के खिलाफ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के जैमोहनी पोस्ता निवासी मुख्य आरोपी अभिषेक यादव, जो इस समय संगठित गिरोह का सरगना है, और उसका साथी सुनील यादव उर्फ बच्चा यादव, बीते 8 अगस्त 2024 को एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल पाए गए। उन्होंने न केवल पीड़िता को जंगल में ले जाकर दरिंदगी की, बल्कि उसके साथी को पेड़ से बांधकर बेबस छोड़ दिया था। एक नाबालिक लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पूरे इलाके को झकझोर दिया था।
पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह घूमने आई महिलाओं को डराकर, धमकाकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाते थे। यह गिरोह महिलाओं की आजादी और सुरक्षा के खिलाफ एक बड़ा खतरा बन चुका था।