चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए जिले के उद्यमी अब जमीन की तलाश कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से जमीन खरीदने पर उद्यमियों को स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे क्षेत्र का विकास और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बाल्मीकि सेवा संस्थान के 25 वें वार्षिकोस्तव में आएं थे। इसके बाद उन्होंने अमदहां आरोग्य सेतु मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के अति पिछड़े नक्क्सल प्रभावित इलाके को नजदीक से देखा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से विकास का वादा किया। इसके बाद शासन की पहल पर क्षेत्र के विकास का सिलसिला तेज हुआ।
यह कहना है उपायुक्त उद्योग का …
इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए 20 हेक्टेयर जमीन की तलाश की जा रही है, जोकि सड़क के किनारे हो ताकि भारी वाहनों का आसानी से आवागमन हो सके। रामनगर के उद्यमियों से भी शासन के अधिकारियों ने बात की है।
इस सन्दर्भ में उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र बतातें हैं कि नौगढ़ इलाके में 20 हेक्टेयर भूमि में औद्यगिक क्षेत्र का विकास होगा। इसके लिए जमीन की तलाश जारी है। उद्यमियों ने कई स्थानों पर भ्रमण करके जमीन देखा भी है। उद्यमी सड़क किनारे जमीन तलाश रहें हैं,ताकि भारी वाहनों का आवागमन हो सके।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.