चंदौली : जनपदवासियों को आने वाले समय में एक नयी सौगात मिलेगी जिसके तहत अब चंदौली जनपद के भी घर – घर पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस पहुंचाई जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा. इस योजना को मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी (GAIL) गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को मिली है और इसके लिए गेल के अधिकारीयों ने प्रारंभिक योजना भी बनानी शुरू कर दी है. पाइपलाइन बिछाने के पहले चरण में जिले के 2 कस्बों व एक नगर पालिका को चुना गया है.
पहले चरण में चहनियां, PDDU नगर व पड़ाव में बिछेगी पाइपलाइन
गेल के अधिकारीयों द्वारा बनाई गयी प्रारंभिक योजना के तहत , चहनियां कस्बे में गैस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है. पहले चरण में चंदौली जनपद में पाइपलाइन बिछाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, पडाव व चहनियां – सकलडीहा मार्ग को चिन्हित किया गया है. गेल के अधिकारीयों के अनुसार शीघ्र ही जमीन तलाश कर , युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा. हालांकि जानकारों का मानना है कि इस योजना को मूर्त रूप लेने में लगभग 8 वर्ष लगेंगे.