सैयदराजा : आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 19/10/ 2020 से प्रदेश के समस्त शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ करने का आदेश निर्गत कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश के समस्त विद्यालय में बच्चों के लिए भौतिक रूप से पठन-पाठन 6 माह से अधिक अवधि से बंद रहा । हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं विभिन्न माध्यमों के द्वारा 20 अप्रैल से ही माध्यमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही है, किंतु ऑनलाइन कक्षाएं भौतिक रूप से कक्षा में पठन-पाठन का सार्थक विकल्प नहीं हो सकती हैं।
कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों तथा विद्यालय में पठन-पाठन को सुव्यवस्थित करने के निमित्त सरकार द्वारा कुछ सुरक्षा मानकों के तहत विद्यालयों में भौतिक रूप से कक्षा संचालन का आदेश निर्गत किया गया है ।इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा संचालन दो पारियों में होगा जिसमें कक्षा 9 तथा 10 का संचालन 8:50 से 11:50 पूर्वान्ह तथा कक्षा 11 और 12 का संचालन 12:20 से 3:20 अपरान्ह के मध्य होगा । विद्यालय में प्रतिदिन प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्कैनिंग एंड सैनिटाइजेशन ,विद्यालय के प्रत्येक कक्षों का सैनिटाइजेशन, साफ सफाई तथा दो बच्चों के मध्य 6 फीट की दूरी के साथ अधिकतम 50% उपस्थिति का मानक तय किया गया है ।बच्चे अभिभावक से विद्यालय जाने का अनुमति पत्र साथ लेकर तथा मास्क लगाकर ही विद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।
क्या बोले नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्राचार्य..
नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप दिनांक 19 /10 /2020 से भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू करने हेतु विद्यालय में समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं ।विद्यालय की कक्षाएं दो पारियों में संचालित होंगी जिसके तहत कक्षा 9 तथा 10 की कक्षाएं 8:50 से 11:50 पूर्वान्ह कक्षा 11 तथा 12 की कक्षाएं 12:20 से 3:20 के मध्य संचालित होगी ।कक्षा 9 तथा 10 के बच्चों को विद्यालय में 8:30 से 8:50 के मध्य तथा कक्षा 11 तथा 12 के बच्चों को 12:00 से 12:20 के मध्य प्रवेश कराया जाएगा। छात्र छात्राओं के सम्मानित अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को विद्यालय जाने का अनुमति पत्र तथा मास्क के साथ ही विद्यालय भेजें जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.