सैयदराजा : नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा मे प्रवेश फॉर्म के नाम पर हो रहे अवैध वसूली का खुलासा आज सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया। जिसमें सैयदराजा के नेशनल इन्टर कॉलेज में प्रवेश के नाम पर हो रहे अवैध वसूली का भंडाफोड़ हो गया। सैयदराजा विधायक ने बताया कि उन्हें काफी अभिभावकों से शिकायत मिली थी कि सैयदराजा स्थित नेशनल इन्टर कॉलेज मे प्रवेश फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली हो रही है, जिस पर आज पूर्व विधायक स्वयं फॉर्म लेने कॉलेज मे पहुंचे।
जब नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा में प्रवेश फॉर्म लेने पहुंचे विधायक
नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा में प्रवेश फॉर्म के नाम पर हो रहे अवैध वसूली की शिकायत पर जब मनोज सिंह डब्लू स्वयं प्रवेश फॉर्म लेने पहुंचे तो प्रवेश फॉर्म दे रहे व्यक्ति ने प्रवेश फॉर्म की कीमत 100 रुपये बताई जबकि प्रवेश फॉर्म पर 10 रुपये अंकित था। वहाँ मौजूद अन्य छात्रों से भी प्रवेश फॉर्म के दाम 100 रुपये लिए गए थे , जिस पर पूर्व विधायक इस बारे मे जानकारी लेने जब प्रिन्सपल राजेश सिंह के पास पहुंचे तो पहले वो बोले कि यह अतिरिक्त शुल्क विद्यालय में बेहतर शैक्षिक सुविधा करने के लिए लिया जा रहा है।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप CHANDAULI TIMES के आधिकारिक फेसबुक पेज HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/CHANDAULITIME को लाइक करें, ट्विटर पर HTTPS://TWITTER.COM/CHANDAULITIMES फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/CHANNEL/UC1FKA15W65RQDF7HV2O_ERA को सब्सक्राइब करें।
इसके बाद जब सैयदराजा के पूर्व विधायक ने प्रधानाचार्य से पूछा की किसके आदेश पर यह अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है तो प्रधानाचार्य के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला तथा वह गोल मटोल जवाब देने लगे। इसी दौरान वहाँ पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय ने भी जब यही सवाल प्रधानाचार्य से किया तो कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर विनोद राय ने प्रधानाचार्य राजेश सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखित मे जवाब देने को कहा तथा ज्यादा शुल्क लिए गए छात्रों का शुल्क अविलंब वापस करवाने के निर्देश दिए।
किसी अन्य विद्यालय मे लिया जा रहा अतिरिक्त शुल्क तो मुझे बताएं : मनोज सिंह डब्लू
खुलासे के बाद मीडिया से बात चीत करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि यह सब सरकार और अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। गरीब छात्रों से प्रवेश फॉर्म के नाम पर वसूली सरासर गलत है। नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा में लिए गए समस्त अतिरिक्त शुल्क (प्रवेश फॉर्म के नाम पर 100 रुपये व (हाई स्कूल 689 व इन्टर 789 रुपये के अतिरिक्त सभी अतिरिक्त शुल्क)) छात्रों को वापस करने की बात विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह द्वारा कही गई है और यदि कोई भी विद्यालय आप के क्षेत्र में ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाए फिर भी सुधार नहीं होता है तो मुझे अवगत कराएं सभी के साथ इंसाफ होगा।
सम्मानित पाठकों, अब CHANDAULI TIMES की खबरों को आप #DAILYHUNT NEWS APP पर भी पढ़ सकते हैं। वहाँ पर खबर पढ़ने के लिए एप पर CHANDAULI TIMES को फॉलो करें
[…] […]